आपणों राजस्थान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती–2024 के आवेदन में संशोधन का अंतिम अवसर

Rajasthan।जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संविदा लेखा सहायक के 400 पदों पर भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 मई 2025 को किया गया था।

बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटि की थी। ऐसे अभ्यर्थी अब अपने आवेदन पत्रों में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

इसके लिए ऑनलाइन संशोधन की सुविधा दिनांक 09 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक (रात 11:59 बजे तक) उपलब्ध कराई गई है।

संशोधन के लिए अभ्यर्थी श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी तथा वैवाहिक स्थिति में ₹300/- का ऑनलाइन शुल्क जमा कर संशोधन कर सकेंगे। हालांकि, अन्य किसी जानकारी में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

साथ ही, किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन या प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन संबंधी सभी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button