Bilaspur

पुलिस का सख्त ऑपरेशन: 200 किलो गांजा, 1000 लीटर शराब और चरस बरामद…400 ज्यादा गिरफ्तार

बिलासपुर…आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रेंज पुलिस ने 23 अगस्त से 28 अगस्त तक नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने गांजा, चरस, नशीली दवाओं और अवैध शराब के कई मामलों का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में माल और वाहन जब्त किए। साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ और बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।

नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

विशेष अभियान में गांजा तस्करी के 5 मामले दर्ज किए गए।  जिसमें 17 आरोपी गिरफ्तार हुए और कुल 199.158 किलोग्राम गांजा के साथ 3 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा, एक प्रकरण में 150 नशीली टैबलेट, जबकि एक अन्य मामले में 16.81 ग्राम चरस बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब पर भी शिकंजा

अभियान के दौरान अवैध शराब के 56 मामले दर्ज, 61 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 989.31 लीटर अवैध शराब और 9 वाहन जब्त कर तस्करी पर कड़ा प्रहार किया।

फरार आरोपियों की धरपकड़

पुलिस ने इस अभियान में फरार अपराधियों पर भी कार्रवाई तेज की। 35 स्थायी वारंट और 301 गिरफ्तारी वारंट तामील कर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कदम

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 आदतन अपराधियों पर धारा 129 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा धारा 170 बीएनएस के तहत 100 मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई।

त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज ने कहा कि नशीले पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उनका कहना है कि त्यौहारों के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Back to top button