Bilaspur

बन्द कमरे से शराब फैक्ट्री की खुलासा..पुलिस कार्रवाई में 240 लीटर कच्ची मदिरा बरामद..आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

एक दिन पहले आबकारी को दूसरे दिन पुलिस ने मारा धावा... 

बिलासपुर—तखतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  छिपाकर रखे गए 15-15 लीटर वाले 16 जरीकेन में कुल 240 लीटर से अधिक मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस ने इसके अलावा रेड कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाली फैक्ट्री को भी सील किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग किए जाने के सात बर्तन समेत गैस सिलेन्डर, चूल्हा के अलावा शराब बनाने का अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरविन्द सोनवानी है। आरोपी ढनढन का रहने वाला है। 
   तखतपुर पुलिस ने ग्राम ढनढन में बड़ी कार्रवाई कर शराब की फैक्ट्री को सील किया है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 240 लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। बरामद शऱाब को आरोपी ने 15-15 लीटर वाले 16 जरीकेन में छिपाकर रखा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कमरे से गैस सिलेन्डर, शराब बनाने में उपयोग आने वाले सात वर्तन और गैस चूल्हा भी बरामद किया है।
                    अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में लगातार चेतना अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आपरेशन प्रहार के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने ढनढन निवासी अरविन्द सोनवानी के ठिकाने पर धावा बोला। तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर की टीम ने रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी के घर से शराब बनाने की फैक्ट्री को सील किया गया।
                तलाशी के दौरान आरोपी के घर के बन्द कमरे से 15—15 लीटर क्षमता वाले 16 जरीकेन को जब्त किया। सभी में करीब 240 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले आबकारी की टीम ने भी कार्रवाई कर ढनढन गांव से शराब की फैक्ट्री को सील किया है। इस दौरान आबकारी की टीम ने करीब 250 लीटर से अधिक शराब और 600 किलोग्राम लहान जब्त किया है।

Back to top button