Bilaspur

गौ-तस्करी पर पुलिस का शिकंजा: मास्टरमाइंड तौफीक़ अंसारी समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड से दबोचे गए फरार आरोपी

बलरामपुर…जिले में गौ-वंशीय पशुओं की संगठित तस्करी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा कार्रवाई में पुलिस ने मास्टरमाइंड तौफीक़ अंसारी और उसके सहयोगी मोस्ताक अंसारी को झारखंड के रंका से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस प्रकरण में अब तक कुल 9 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

4 मई को हुआ था बड़ा खुलासा

मामला 4 मई 2025 का है, जब थाना बलरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन में भरे 6 बैलों को तस्करी करते पकड़ा था। घटना के बाद चालक सहित कई आरोपी फरार हो गए थे। इस पर छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया तस्करी का नेटवर्क

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्रामीणों से गाय-बैल खरीदकर उन्हें इकट्ठा कर झारखंड के बूचड़खानों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया और इस पूरे नेटवर्क से जुड़े दलालों, परिवहनकर्ताओं और व्यापारियों को भी चिन्हित किया।

मास्टरमाइंड, छापेमारी में पकड़ा गया

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 23 अगस्त को रंका झारखंड में मुख्य आरोपी तौफीक़ अंसारी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे मोस्ताक अंसारी के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

कुल 9 आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस अब तक इस संगठित तस्करी गिरोह से जुड़े कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि गौ-तस्करी के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी जारी है।

Back to top button