Chhattisgarh

बिलासपुर में तांत्रिक क्रिया कर रहे 5 पुजारियों सहित 7 लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी के किनारे पीपल पेड़ के नीचे तांत्रिक क्रिया कर रहे 5 पुजारियों और 2 स्थानीय लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को थाने लाकर पूछताछ की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छतौना निवासी राकेश कंवर (50) नामक व्यक्ति की बेटी लंबे समय से बीमार चल रही थी।

बताया गया कि इलाज से निराश होकर उसने उत्तर प्रदेश और बिहार से कुछ पुजारियों को बुलाया, जो पिछले तीन दिनों से पीपल के पेड़ के नीचे पूजा-पाठ और कथित तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने जब इस गतिविधि की सूचना पुलिस को दी, तो चकरभाठा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद सभी 7 लोगों को थाने ले जाकर कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि पीड़ित राकेश कंवर ने ही यह पूजा करवाने के लिए पुजारियों को बुलाया था। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो कथित तौर पर तांत्रिक विधियों में सहयोग कर रही थीं।

फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अंधविश्वास-जनित गतिविधियों से दूर रहें और किसी समस्या की स्थिति में वैद्यकीय सलाह ही लें।

Back to top button