पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिये पेंशन योजना फिर से शुरू

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) तदर्थ समिति ने राज्य के पूर्व रणजी खिलाड़ियों की लम्बे समय से रुकी पेंशन योजना को फिर से शुरू करते हुए सोमवार को उनके बैंक खातों में पेंशन क़िस्त की राशि जमा करा दी।
आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिये विकसित सुविधाओं सहित पूर्व में राजस्थान का रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व करने एवं राजस्थान टीम के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को देखते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ियों की लम्बे समय से रुकी पेंशन योजना आरसीए ने दोबारा शुरू करते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ियों की मासिक पेंशन राशि की क़िस्त जारी कर दी गयी।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को विधानसभा में प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाते हुए अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अपराध के खिलाफ राजस्थान पुलिस जीरो टोलरेंस की नीति अपनाकर सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता के सम्मान, जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा करना हमारी सरकार का प्रथम कर्तव्य है।
श्री बेढ़म विधानसभा में गृह विभाग की (मांग संख्या-18) एवं कारागार विभाग की (मांग संख्या-19) अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। सदन ने गृह विभाग की 116 अरब 57 करोड़ 07 लाख 84 हजार रूपए एवं कारागार विभाग की 03 अरब 68 करोड़ 47 लाख 11 हजार रूपए की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित की।
चर्चा के जवाब में श्री बेढ़म ने कहा कि सरकार का ध्येय ‘कौटिल्य के अर्थशास्त्र में वर्णित ‘प्रजा के सुख में शासक का सुख निहित है, प्रजा के हित में उसे अपना हित दिखना चाहिए‘ के अनुरूप है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ इस दिशा में अहम निर्णय ले रहे हैं।