अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित चठिरमा मोड़ के पास हुई।
बताया गया है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी। वाहन में दो नाबालिग छात्राओं सहित कुल पांच लोग सवार थे। अचानक, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस दुर्घटना में 17 वर्षीय सारिका मिंज, जो भिट्ठीकला की निवासी और उर्सूलाइन स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी, की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि सारिका तीन दिन पहले बिना बताए अपने घर से निकली थी। हादसे में एक अन्य युवक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए तीन अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।