BilaspurChhattisgarh

हॉस्टल में दर्दनाक लापरवाही! कुल्हाड़ी की चपेट में आया मासूम छात्र..अस्पताल पहुँचने से पहले थोड़ा दम.. लापरवाह विभाग की खुली पोल

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)… जिले के जरहाडीह आदिवासी छात्रावास में रविवार को घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। खेलते समय हुए हादसे में चौथी कक्षा का छात्र अभय कच्छप (10) कुल्हाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना न केवल बाल सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही को भी उजागर करती है।

सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर जिले के बसकेपी निवासी अभय कच्छप जरहाडीह छात्रावास में रहकर चौथी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को वह अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था, वहीं छात्रावास का चौकीदार लकड़ी काटने का काम कर रहा था। इसी दौरान लकड़ी से टकराकर कुल्हाड़ी का फलक उछल गया और अभय के बाएं पैर में जा धंसा। चोट इतनी गहरी थी कि उसकी नस कट गई और मौके पर ही खून की धार बहने लगी।

छात्र को तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पिता साहिबा कच्छप भी मौके पर पहुंच गए और बेटे को लेकर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि प्रतापपुर तक अभय बात करता रहा, लेकिन अंबिकापुर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार देर रात अभय का शव बलरामपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इस दर्दनाक हादसे ने अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र में बाल सुरक्षा और छात्रावास प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Back to top button