ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलवाते पिता-पुत्र गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का पर्दाफास करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान सूचना मिली की अयोध्या नगर स्थित एक मकान में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर रेड की गयी, जिसमें पिता-पुत्र कमरे में लेपटॉफ और स्क्रीन लगाकर, 05 मोबाइल की मदद से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलवाते मिले, जिस पर मौके से ऑनलाइन सट्टा में प्रयुक्त एक पर्सनल कम्प्यूटर डेक्स टॉप, पांच मोबाइल फोन तथा एक एलईडी टीव्ही मौके से जप्त की गयी.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट को पेश किया, जिसमें 19 हजार करोड़
रुपयों से अधिक की राशि का प्रावधान है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को निर्धारित प्रक्रिया के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट को पेश किया। इसमें कुल 19 हजार दाे सौ छह करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि का प्रावधान किया गया है।