धमतरी में NSUI का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन: पुलिस पर मारपीट का आरोप, SP को हटाने की मांग

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में NSUI कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने के बाहर अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने NSUI के जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की।
यह घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे मकई गार्डन के पास उस समय हुई जब पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील इलाकों में बाइक पेट्रोलिंग कर रही थी।
NSUI जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे ने बताया कि वह एक नशे में धुत युवक को उसके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
बंजारे का कहना है कि पुलिस ने पहले उनके साथी को पीटा और फिर उन्हें भी थप्पड़ मारा। इस घटना के विरोध में NSUI के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) को तत्काल हटाने की मांग भी उठाई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस का यह रवैया निंदनीय है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस का आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आया है। पुलिस की ओर से बयान आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।