Bilaspur

बिलासपुर में एनएसयूआई और कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन.. व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच की उठी मांग.. पुतला का किया दहन

बिलासपुर …व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर परीक्षा में हुए हाईटेक नकल कांड को लेकर आज बिलासपुर में एनएसयूआई और कांग्रेस नेताओं ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। नेहरू चौक पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और व्यापम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

प्रदर्शन की अगुवाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय, कांग्रेस नेता प्रमोद नायक, महिन गंगोत्री, एनएसयूआई नेता रंजीत सिंह और विकास सिंह ने की। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक शामिल हुए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

हाईटेक नकल कांड का खुलासा

रविवार, 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान बिलासपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुक्तिधाम में एक बड़ी नकल की घटना सामने आई। एनएसयूआई नेताओं ने खुलासा किया कि परीक्षा के दौरान एक ऑटो में बैठी युवती वॉकी-टॉकी, हाइटेक कैमरा, टैब और लैपटॉप की मदद से परीक्षा में बैठी एक अन्य परीक्षार्थी को नकल करवा रही थी। सूचना मिलते ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष को सूचित किया, जिसके बाद परीक्षा हॉल से एक अन्य युवती को पकड़ा गया। उसके कपड़ों में हाइटेक कैमरा और कान में अत्याधुनिक इयरफोन पाए गए।

एनएसयूआई का आरोप है कि शुरुआती जांच के बाद रायपुर से किसी फोन कॉल के चलते जांच को अचानक रोक दिया गया, जिससे इस पूरे कांड में ऊँची पहुँच वाले लोगों की संलिप्तता का संदेह और गहरा गया है।

प्रदेश में आक्रोश, कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर इस मामले को प्रमुखता से उठाया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घटना मात्र एक नकल की कोशिश नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और सुसंगठित घोटाला है, जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा करता है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने कहा, “सरकार में बैठे किसी रसूखदार की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा नकल कांड संभव नहीं है। हमें सूचना मिली है कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में लगभग 40 लोग मिलकर नकल कराने की योजना चला रहे थे।”

तीन सूत्रीय मांगें रखी गईं

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा:

  1. पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाई जाए।
  2. सब इंजीनियर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
  3. घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती और निष्पक्ष जांच की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तो वे प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे।

Back to top button