india

सिर्फ ताकत ही नहीं, स्टाइल का भी बेताज बादशाह — जल्द आ रहा है Range Rover Sport SV Carbon Edition

इस एडिशन की सबसे बड़ी पहचान है कार्बन फाइबर का भरपूर इस्तेमाल। एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड फोर्ज्ड कार्बन पैक के साथ एक्टिव एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं, जबकि ग्राहक कार्बन फाइबर बोनट और हुड वेंट्स के आसपास की डिटेलिंग का विकल्प चुन सकते हैं। 23-इंच के अल्ट्रा-लाइटवेट कार्बन फाइबर व्हील्स और कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स का भी विकल्प मौजूद है

Range Rover Sport SV Carbon Edition news hindi-लैंड रोवर ने अपने लग्ज़री SUV सेगमेंट में एक और धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर ली है।

कंपनी ने लोकप्रिय रेंज रोवर स्पोर्ट लाइनअप का नया और बेहद एक्सक्लूसिव वेरिएंट Range Rover Sport SV Carbon Edition पेश करने की घोषणा की है, जो 13 अगस्त को मोंटेरे कार वीक में ऑफिशियल रूप से रिवील होगा। यह मॉडल पहले से मौजूद SV और SV Black Edition का और भी हाई-परफॉर्मेंस व प्रीमियम अवतार है।

इस एडिशन की सबसे बड़ी पहचान है कार्बन फाइबर का भरपूर इस्तेमाल। एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड फोर्ज्ड कार्बन पैक के साथ एक्टिव एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं, जबकि ग्राहक कार्बन फाइबर बोनट और हुड वेंट्स के आसपास की डिटेलिंग का विकल्प चुन सकते हैं। 23-इंच के अल्ट्रा-लाइटवेट कार्बन फाइबर व्हील्स और कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स का भी विकल्प मौजूद है, जिसमें ब्रेक कैलिपर्स को नीले, पीले, काले या कार्बन ब्रॉन्ज रंगों में पर्सनलाइज़ किया जा सकता है।

इंटीरियर में भी कार्बन थीम का जादू बरकरार है। सीटबैक और डैशबोर्ड पर फोर्ज्ड कार्बन डिटेलिंग दी गई है, जबकि ट्विल कार्बन फिनिश का विकल्प भी मौजूद है।

मूनलाइट क्रोम एक्सेंट्स, एसवी इल्यूमिनेटेड ट्रेडप्लेट्स और लैंड रोवर की अनोखी बॉडी एंड सोल सीट (BASS) तकनीक इस केबिन को टेक्नोलॉजी और लक्ज़री का बेहतरीन मिश्रण बनाते हैं। इस फीचर की मदद से सीट में लगे स्पीकर्स हर बीट को महसूस करने का इमर्सिव ऑडियो अनुभव देते हैं। SUV को चार इंटीरियर थीम्स में पेश किया जाएगा — एबोनी, रोज़वुड/एबोनी, लाइट क्लाउड/एबोनी और सिंडर ग्रे/एबोनी, जिसमें लेदर और अल्ट्राफैब्रिक्स मटेरियल के विकल्प उपलब्ध हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में यह SUV किसी भी मानक पर समझौता नहीं करती।

इसके बोनट के नीचे 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 626 बीएचपी की ताकत और 750 एनएम टॉर्क पैदा करता है। डायनामिक लॉन्च मोड में यह टॉर्क 800 एनएम तक पहुंच जाता है। 6D डायनामिक्स सस्पेंशन सिस्टम इसकी ऑन-रोड हैंडलिंग को नए स्तर पर ले जाता है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहद स्मूद और रोमांचक बनता है।Range Rover Sport SV Carbon Edition

Back to top button