Big news
फरियादियों के बीच पहुंचे नोडल..संदीप अग्रवाल ने कहा..किसी को नहीं होनी चाहिए तकलीफ..कलेक्टर ने थमाया सीडीपीओ को नोटिस
महिलाओं के बीच पहुंच कर नोडल ने किया संवाद..बताया तिहार का मतलब

बिलासपुर—सुशासन तिहार: समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सुबह से ही सेन्टर में लोगों का तांता नजर आया। लोगों ने बेझिझक आवेदन के साथ अपनी परेशानियों को अधिकारियों के साथ साझा किया। बताते चलें कि शासन के आदेश पर सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित किया गया है। पहले चरण में लोग अपनी समस्या को लेकर 8 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच अपना आवेदन देंगे। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए नोडल जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने शिविरों का जायजा लिया। काम काज के प्रति संतोष जाहिर किया। इस दौरान कलेक्टर के आदेश पर शासन ने सुशासन तिहार से नदारद सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राज्य व्यापी “सुशासन तिहार के पहले दिन बिलासपुर जिले के लोगों ने अपनी समस्याओं के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग बेझिझक आवेदन के साथ सेन्टर पहुंचे है। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले की सभी 486 ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने तिहार का मुआयना करने बतौर जिले के खजूरी नवागांव, काथाकोनी, हिर्री समेत अन्य आदा दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया। संदीप अग्रवला ने इस दौरान आवेदन लेने की प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। उन्होने दुहराया कि अपनी परेशानियों के साथ आवेदन देने वालों को किसी प्रकार की समस्या का सामने नहीं करना पड़े।
किसी भी व्यक्ति को आवेदन देने से मना या रोके जाने की शिकायत भी नहीं मिलनी चहिए । इस दौरान संदीप अग्रवाल ने आवेदन के साथ मौके पर मौजूद महिलाओं से संवाद किया। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी मांगों और आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। संदीप अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि आवेदन का प्रारूप दल के पास उपलब्ध है। जिले के कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, सभी जिला कार्यालय,जनपद और तहसील कार्यालय में समाधान पेटी की व्यवस्था है। जानकारी दिया कि सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
सुशासन तिहार से नदारद सीडीपीओ को नोटिस
कलेक्टर अवनीश शरण ने सकरी की परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अनुराधा आर्य को शो कॉज नोटिस जारी किया है। सकरी की सीडीपीओ अनुराधा आर्य की ड्यूटी तखतपुर विकासखण्ड काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी के रूप में लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाई गई। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गैरमौजूदगी कारण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि शासकीय काम-काज के प्रति उदासीनता और कदाचरण की श्रेणी में आता है
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे