Nagpur News-पिता की मौत का बदला लेने के लिए बना चोर.. युवक ने शराब की दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी से हुआ पर्दाफाश

Nagpur Newsनागपुर में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां 21 वर्षीय युवक राजा खान उर्फ राजा अमरावती ने चोरी को अपना पेशा सिर्फ इसलिए बना लिया क्योंकि वह अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था।
राजा के मुताबिक, उसके पिता की मौत शराब पीने की वजह से हुई, और इसी गुस्से में उसने शराब की दुकानों और बीयर बार को ही अपना टारगेट बना लिया।
पुलिस पूछताछ में राजा खान ने खुलासा किया कि वह पिछले कई महीनों से शहर में विभिन्न वाइन शॉप और बार में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
उसका तरीका भी काफी अनोखा था — दुबला-पतला होने के कारण वह आसानी से दुकानों और बार के अंदर घुस जाता और कैश व महंगी बोतलें चुरा लेता। हाल ही में उसने नागपुर के मयूरी सावजी बार में चोरी की, जिसकी पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पांचपावली थाने के थानेदार बाबूराव राउत के अनुसार, राजा खान के खिलाफ नागपुर के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। हालांकि वह खुद नशे का आदी है, लेकिन शराब से दूरी बनाए रखता है।
पुलिस अब उसके पुराने सभी मामलों की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उसने किन-किन जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।