Chhattisgarh

Mungeli News: दशगात्र भोज के बाद महिला-बच्चों समेत 74 लोग हुए बीमार

Mungeli News।मुंगेली। जिले के ग्राम नवागांव चीनू में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत और उपचार अभियान शुरू कर दिया है।

बता दें कि शुरुआती जांच में भोज में शामिल 10 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के सभी घरों में जाकर जांच की, जिसमें कुल 74 लोग प्रभावित मिले, जिनमें 45 पुरुष, 16 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बिमार होने की खबर के बाद RMA, RHO, CHO और मितानिनों की संयुक्त टीम ने गांव के सभी प्रभावितों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।

CMHO और खंड चिकित्सा अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली और ग्रामीणों को साफ पानी पीने, स्वच्छता बनाए रखने, ताजा भोजन करने और समय पर दवा लेने की सलाह दी।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि गांव में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Back to top button