Mp weather: मानसून का रौद्र रूप: 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP weather।मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसी के चलते विभिन्न जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है।
दरअसल, कुछ मौसमी सिस्टमों के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 18 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत अगले 24 घंटों में ढाई से 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
मानसून के आगमन से भले ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हो, लेकिन अब यह भारी बारिश मुसीबत का सबब बनती दिख रही है।
विशेष रूप से सिंगरौली जिले में ‘बहुत भारी’ बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 18 अन्य जिले भी जलमग्न हो सकते हैं।
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश:
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, विदिशा, गुना, छतरपुर, नीमच, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, अनूपपुर, सीधी और रीवा ऐसे जिले हैं जहाँ भारी बारिश का अनुमान है।
इन जिलों के अतिरिक्त, सिंगरौली में ‘बहुत भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की गई है। सिंगरौली के लोगों को सलाह दी गई है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और नदियों व तालाबों के पास न जाएं।
बन रहा है ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’ – पूरे हफ्ते जारी रहेगी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा। 5 जुलाई को यह सिस्टम सबसे ज्यादा मजबूत रहने वाला है, जिसके चलते 48 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
शुक्रवार को ये जिले होंगे तरबतर:
4 जुलाई, शुक्रवार को पन्ना, दमोह, सतना, मऊगंज, सीधी, रीवा और जबलपुर में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, झाबुआ, रतलाम, राजगढ़, मंदसौर, हरदा, विदिशा, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, पांढुर्णा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मंडला, सिंगरौली, छतरपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।