MP News- साल भर पहले की थी लव मैरिज, आरक्षक ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
पारिवारिक विवाद में खुदकुशी का कदम उठाने की संभावना, बीते कुछ दिनों से पत्नी मायके में रह रही है..।

MP News-इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पुलिस आरक्षक ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को इस दुखद कदम के पीछे की वजह माना जा रहा है।
गोली की आवाज से गूंजी मल्टी, फ्लैट में मिला शव
यह दर्दनाक घटना इंदौर के द्वारकापुरी इलाके की दिग्विजय मल्टी में हुई। द्वारकापुरी थाने में पदस्थ आरक्षक अनुराग सिंह यहीं अपने फ्लैट में रहते थे।
बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने गोली चलने की तेज आवाज सुनी तो वे सन्न रह गए और मल्टी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर स्तब्ध रह गई। आरक्षक अनुराग का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था और पास में ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी थी।
लव मैरिज और पारिवारिक कलह की कहानी
पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से अलीराजपुर के रहने वाले अनुराग सिंह पिछले 10 साल से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने करीब एक साल पहले ही लव मैरिज की थी।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव के चलते अनुराग ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, जांच शुरू
आरक्षक द्वारा आत्महत्या की खबर मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण जांच पूरी होने और परिवार के बयान दर्ज करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।