Bilaspur

नाक के नीचे से मोटरसायकल पार…गहरी नींद में सोता रहा फरियादी..खरीदार के साथ गिरफ्तार..पुलिस ने इसे भी भेजा जेल

मोटरसायकल चोर और खरीददार गिरफ्तार..सटोरिया को जेल

बिलासपुर— पुलिस ने दो अलग अलग अपराध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीपत पुलिस ने मोटरसायकल चोरी कर बेचने वाले मुख्य आरोपी के अलावा खरीदार को जेल दाखिल कराया। इसके अलावा चांटीडीह में चोरी छिपे सट्टा पट्टी काटने वाले को भी धर दबोचा है। साथ ही  सड़क किनारे गहरी नींद में सो रहे व्यक्ति की मोटर
सीपत पुलिस के अनुसार विनोद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 दिसम्बर 2024 को ग्राम परसाही से बिलासपुर जा रहा था । रात्रि करीब 8.30 बजे देव तालाब सीपत के पास पहुंचा। इसी दौरान चक्कर आने के कारण  रूक गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पास में ही सो गया। 18 दिसम्बर 2024 की सुबह करीब 5.00 बजे नींद खुली। इस दौरान मोटर सायकल को गायब पाया।
विनोद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम किया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि ग्राम धनिया निवासी राम कुमार जायसवाल गायब हुई मोटर सायकल को चला रहा हैं। घेरा बंदी कर राम कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ में रामकुमार ने बताया कि मोटर सायकल ग्राम झलमला निवासी नियाज अमहद से 20 हजार में खरीदा है। मोटर सायकल का नम्बर सी जी 11 बीएन 8887 है।
पुलिस ने रामकुमार जायसवाल से चोरी का मोटर सायकल जब्त किया। निशानदेही पर नियाज अहमद को भी पकड़ा। पूछताछ में नियाज अहमद ने बताया कि 17 दिसम्बर 2024 की शाम सीपत के देव तालाब के पास से मोटर सायकल चोरी किया है। चोरी की मोटरसायल 20 हजार रूपये मे रामकुमार जायसवाल को बेचा है। पुलिस ने दोनों आरोपी  को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा  है।
सटोरिया को भेजा गया जेल
सरकन्डा पुलिस ने सट्टा के अवैध कारोबारी को पकड़ा है। आरोपी का नाम जितेन्द्र बाघमारे है। पुलिस के अनुसार आरोपी  चोरी छिपे सट्टा पट्टी काटने का काम करता है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को  रामायण चौक चांटीडीह में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के जेब से सट्टा पट्टी, समेत नगदी बरामद किया गया है। जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जितेन्द्र बाघमारे को गिरफ्तार किया गया।

 

Back to top button