Modi in Bikaner: पीएम मोदी का बीकानेर दौरा,सीएम हाउस में समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित विभाग व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें। श्री शर्मा ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय एवं रेल मंत्रालय से पूर्ण समन्वय रखने के निर्देश दिए।

Modi in Bikaner।जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा (22 मई) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा बैठक ली।
Modi in Bikaner।उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक- चौबन्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम करें तथा आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
श्री शर्मा ने कहा कि तेज गर्मी के मद्देनजर आयोजन स्थल पर आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आवागमन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का उचित संचालन सुनिश्चित किया जाए जिससे जनता को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
उन्होंने बीकानेर कलक्टर को एयरपोर्ट, हेलीपैड तथा सभा स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के तहत सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गृह विभाग आगंतुकों के लिए सुरक्षा पास, यातायात प्रबंधन जैसी समुचित व्यवस्थाएं करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित विभाग व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें। श्री शर्मा ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय एवं रेल मंत्रालय से पूर्ण समन्वय रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभागों को भी प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस टेªन को हरी झंड़ी तथा देशभर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान बीकानेर में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन भी करेंगे।








