Big news

विधायक को नहीं मिला प्रोटोकाल…बैनर पोस्टर से भी नाम गायब…समर्थकों ने जताया आक्रोश..उद्धेश्वरी ने किया मंच का बरिष्कार

जिला प्रशासन की लापरवाही पर विधायक की नाराजगी

बलरामपुर (पृथ्वीलाल केशरी)–संयुक्त जिला कार्यालय सभागार में पंजीयन विभाग की “10 जनोपयोगी क्रांतिकारी पहल” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रशासन की लापरवाही देखने को मिला। कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब दो घंटे बाद काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से शुरू हुआ।  कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होना था।
कार्यक्रम में लापरवाही और लेट लतीफी को लेकर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद महिला विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार कर वापस लौट गईं। प्रशासनिक समेत राजनैतिक गलियारे में  विधायक के तेवर को लेकर जमकर चर्चा है।
 जानकारी देते चलें कि कि विधायक उद्धेश्वरी पैकरा समय पर कार्यक्रम में शामिल होने जिला कार्यालय पहुंची। लेकिन आयोजन में अनावश्यक देरी और प्रोटोकॉल की अनदेखी से नाराज विधायक घर लौट गयीं। महिला विधायक ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में समयबद्धता और शिष्टाचार का पालन बहुत जरूरी है।
  सूत्र ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का नाम और तस्वीर नहीं शामिल किया गया। इस बात को लेकर समर्थक समेत विधायक ने नाराजगी जताई। प्रशासन इसके पहले बैनर को बदल भूल सुधा्र करता…तब तक विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार कर घर लौट चुकी थी।
Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10