BilaspurChhattisgarh

विधायक पिता पुत्र ने अपने ही प्रत्याशी को हराया…प्रत्याशी ने वायरल किया आडियो..पेश किया दस्तावेज..पूर्व सचिव ने कहा..दोनों ने विरोध में किया काम

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया की शिकायत

बिलासपुर— जिला पंचायत क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी रवि श्रीवास ने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और उनके पुत्र पर खुलाघात का गंभीर आरोप लगया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी को लिखित शिकायत में बताया कि पिता और पुत्र ने मिलकर बागी प्रत्याशी किरण संतोष यादव का प्रचार किया है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को मेरे खिलाफ प्रचार करने का आदेश दिया है। एक विधायक का निजी स्वार्थ में इस प्रकार की हरकत पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला है। मामले में दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना जरूरी है। 

             जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के पराजित अधिकृत प्रत्याशी और प्रदेश पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने मस्तूरी विधायक और उनके पुत्र पर खुलाघात का आरोप लगाया है। परिणाम आने के बाद रवि श्रीवास ने जिला अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि पिता और पुत्र ने पार्टी के साथ धोखा किया है। प्रत्याशी एलान के बाद भी दोनों ने अपने अपने स्तर पर बागी प्रत्याशी किरण संतोष यादव का खुलेआम प्रचार प्रसार किया। विधायक पुत्र अरविन्द लहरिया ने फोन से गांव गांव में फैले अपने समर्थकों को रवि श्रीवास के खिलाफ प्रचार करने को कहा। इतना ही नहीं विधायक और उनके पुत्र ने कार्यकर्ताओं को किरण संतोष यादव के लिए प्रचार करने को कहा। 

     जबकि उनके ही सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिलीप लहरिया से प्रचार करने की अनुमति मांगी। लेकिन उन्होंने हर बार रोक दिया। उन्होने कहा कि मौका आने पर बताऊंगा। बाद में उन्होने कार्यकर्ताओं को किरण संतोष के लिए प्रचार करने को कहा। इसके चलते मेरे सामने कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तमाम लोकप्रियता के सथ मैदान में आगे होने के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा है।

 रवि श्रीवास ने कहा कि बार बार कहे जाने के बाद भी दिलीप लहरिया ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया। ना ही उनके पुत्र ने ही सहयोग किया। लेकिन इस दौरान दोनों ने चोरी छिपे किरण संतोष का प्रचार किया है। किरण संतोष के लिए प्रचार क्यों किया इसका पुख्ता प्रमाण मेरे पास है। दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

Back to top button
close