Big news

मेडिकल एजेंसी संचालक गिरफ्तार..एसएसपी ने कहा….ध्वस्त हुआ नशीली सिरप का नेटवर्क

बिलासपुर …सरकंडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई ईंड-टू-ईंड विवेचना में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के देवघर से मेडिकल एजेंसी संचालक कृष्ण कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अवैध नशीली कफ सिरप की आपूर्ति करने का गंभीर आरोप है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

9 मार्च 2025 को पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अथर्व सौम्य सिंह और एक नाबालिग के पास से 55 नग प्रतिबंधित कफ सिरप  जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये सिरप झारखंड के देवघर से मंगवाए जा रहे थे

प्रमुख खुलासे और कार्रवाई

🔹 विवेचना के दौरान गिरोह के मुख्य सरगना भांचा उर्फ टानू उर्फ तानु महंत की पहचान हुई, जो शहर में घूम-घूम कर सिरप बेचवाता था। उसे तीन माह फरार रहने के बाद दिनांक 04 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया।

🔹 भांचा के मोबाइल और लेन-देन की जांच से पता चला कि देवघर स्थित राज मेडिकल से संपर्क कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के ज़रिए नशीली सिरप की खरीदी की जा रही थी। इस कड़ी में राज मेडिकल के संचालक रितुराज सिंह को भी पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया।

🔹 रितुराज के मोबाइल और अकाउंट डिटेल की जांच में यह सामने आया कि नवचेतन मेडिकल एजेंसी, देवघर के संचालक कृष्ण कुमार बरनवाल इस सप्लाई चैन का अहम हिस्सा था, जो सिरप की आपूर्ति राज मेडिकल के माध्यम से बिलासपुर करता था।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश और अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय ने  विशेष टीम गठित की गई। उप निरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक नमीत सोनी और राकेश यादव को देवघर भेजा गया, जहां लक्ष्मी मार्केट में दबिश देकर आरोपी कृष्ण कुमार बरनवाल (उम्र 55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। वह अपना नाम पता गलत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, पर दस्तावेज जांच में वह नवचेतन मेडिकल एजेंसी का संचालक पाया गया।

👉 आरोपी के पास से घटना में उपयोग किया गया मोबाइल फोन जब्त किया गया। 7 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।मामले में अब तक गिरफ्तारियां

  1. अथर्व सौम्य सिंह
  2. एक नाबालिग
  3. भांचा उर्फ टानू महंत
  4. राज मेडिकल संचालक रितुराज सिंह
  5. नवचेतन मेडिकल एजेंसी संचालक कृष्ण कुमार बरनवाल
  6. पुलिस कप्तान ने क्या कहा

“नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सप्लाई चैन को जड़ से खत्म करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
श्री रजनेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर


यह कार्रवाई न सिर्फ बिलासपुर में नशीली दवाओं के कारोबार पर बड़ा प्रहार है, बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसे नेटवर्क पर सख्ती से नज़र रखा जाएगा

Back to top button