masters league T20- इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में बनाई जगह, सचिन-युवराज का दिखा जलवा

masters league T20-इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 में इंडिया मास्टर्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 94 रनों से हरा दिया।
इस मैच में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपनी बेहतरीन पारियों से दर्शकों को पुरानी यादों में लौटा दिया। अब इंडिया मास्टर्स 16 मार्च को फाइनल में पहुंचे वाली दूसरी टीम से भिड़ेगी और खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि शुरुआत में अंबाती रायुडू केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने टीम को संभाल लिया। सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंदों में 42 रन की आकर्षक पारी खेली, जिसमें 7 शानदार चौके शामिल थे।
दूसरी ओर, युवराज सिंह ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 59 रन ठोक दिए। युवराज की पारी में 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पारी के अंतिम ओवरों में इरफान पठान और यूसुफ पठान ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 220 रनों तक पहुंचा दिया। इरफान पठान ने केवल 7 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि यूसुफ पठान ने 10 गेंदों में 23 रन जड़ दिए।
दोनों भाइयों की तूफानी बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।masters league T20
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम दबाव में दिखी और 126 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। पूरी टीम अपने 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.1 ओवर में ही ढेर हो गई। इंडिया मास्टर्स के लिए शहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं, इरफान पठान और विनय कुमार ने 2-2 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और इंडिया मास्टर्स ने बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
16 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
अब फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की भिड़ंत 16 मार्च को रायपुर में होगी। इससे पहले 14 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और बाकी दिग्गज खिलाड़ी फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और इंडिया मास्टर्स को चैंपियन बनाएंगे।masters league T20