मंगलसूत्र बना मौत की जंजीर: शराबी पति ने गला घोंटा, फिर खुद फंदे पर झूला — चार बच्चे अनाथ

कोरबा…छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। पसान थाना क्षेत्र के लैंगा गांव में शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कुछ ही देर बाद खुदकुशी कर ली। घर के भीतर पति-पत्नी की लाशें एक साथ मिलने से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
जानकारी के अनुसार मृतक पति संतराम यादव, पेशे से ट्रक ड्राइवर था और लंबे समय से शराब की लत का शिकार था। आए दिन पत्नी से विवाद और मारपीट उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका था। शनिवार की शाम भी वही नशा, वही झगड़ा — लेकिन इस बार अंत बेहद खौफनाक निकला।
गुस्से में बेकाबू संतराम ने पत्नी के गले में पड़े मंगलसूत्र से ही उसका गला घोंट दिया। कुछ ही देर में जब पत्नी की सांसें थम गईं तो वह मर्डर के डर से खुद घर में ही फंदे पर झूल गया।
पड़ोसियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे घर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं। कुछ समय बाद जब सब शांत हो गया तो लोगों ने झांककर देखा — एक तरफ खाट पर पड़ी पत्नी की लाश, दूसरी तरफ फंदे से लटकता संतराम। यह दृश्य देखकर गांव वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
सूचना पर पसान पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दिल दहला देने वाली पारिवारिक त्रासदी के बाद अब चार छोटे बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैंl