ऑपरेशन प्रहार को और धारदार बनाएं…आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने समीक्षा बैठक में कहा… सीमावर्ती जिलों में चलाएं सघन चेकिंग अभियान

बिलासपुर….बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने मंगलवार को रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2023 से लेकर 2025 की जून तक की अपराध स्थिति, लंबित विवेचनाएं, गंभीर प्रकरणों की प्रगति, महिला और बाल अपराध, NDPS एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई, संपत्ति से जुड़े अपराध, समंस-वारंट की तामीली सहित पुलिसिंग के विभिन्न आयामों की गहन समीक्षा की गई।
IG डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि गंभीर प्रकरणों — विशेषकर हत्या, बलात्कार, अपहरण और महिला-बाल संबंधित अपराधों की विवेचना में तेजी लाई जाए और लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबे समय तक लंबित विवेचनाएं पुलिसिंग की दक्षता पर सवाल खड़े करती हैं, इसलिए संबंधित थाना प्रभारियों और विवेचकों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
महिला और बाल अपराधों को ‘शीर्ष प्राथमिकता’ पर रखते हुए IG ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित विवेचना और चालान प्रस्तुत किए जाएं। वहीं NDPS एक्ट के तहत जारी कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए नियमित गश्त, आदतन अपराधियों पर निगरानी और जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
डॉ. शुक्ला ने पुलिस बल में अनुशासन को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित कर्मियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक अपने क्षेत्र की निगरानी करने, विवेचकों को मार्गदर्शन देने और हर दिशा-निर्देश को थानों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की विशेष उपस्थिति
बैठक में बिलासपुर रेंज के सभी सात जिलों बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा और जीपीएम के पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रेंज कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।