BilaspurChhattisgarh

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई — 11 वाहन जब्त..प्रशासन ने कसा अवैध उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा

बिलासपुर,…जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और उप संचालक, खनिज विभाग के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में 11 वाहनों को जब्त किया गया है, जो बिना वैध परिवहन पास के रेत और गिट्टी ढो रहे थे।

खनिज अमले ने जोगीपुर और रतनपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रेत परिवहन करते हुए पकड़ा। ये वाहन बिना वैध दस्तावेज़ों के पाए गए, जिन्हें थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।

इसके अलावा कोनी, अशोक नगर, सरकंडा और बिरकोना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई। यहाँ 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ (रेत व गिट्टी लोड) और 1 हाइवा ट्रक पकड़ा गया, जिन्हें क्रमशः थाना सरकंडा और थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है।

वहीं, निरतु, घुटकू, लमेर और लारिपारा क्षेत्र में भी खनिज निरीक्षण दल सक्रिय रहा। लमेर क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ पकड़ी गईं, जिन्हें थाना कोटा की अभिरक्षा में सौंपा गया।

खनिज विभाग ने बताया कि यह अभियान जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार और सघन कार्रवाई का हिस्सा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
close