कलेक्टर आदेश पर तखतपुर में बड़ी कार्रवाई – पशुपालकों पर गिरी गाज..अपराध दर्ज

बिलासपुर…कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर तखतपुर प्रशासन ने खुले में छोड़े गए मवेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुपालकों पर एफआईआर दर्ज कराई है। एसडीएम के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम—जिसमें राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग और जनपद पंचायत तखतपुर शामिल रहे—ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पशुपालकों द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
दो FIR दर्ज – कई धाराओं में कार्रवाई
संयुक्त टीम की रिपोर्ट पर तखतपुर और सकरी थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एफआईआर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 3 और 11, तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 और 291 के तहत दर्ज हुईं। साथ ही एसडीएम कार्यालय से संबंधित पशुपालकों के खिलाफ समन भी जारी किए गए हैं। अब उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा।
नागरिकों से प्रशासन की अपील
प्रशासन और जनपद पंचायत तखतपुर की टीम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। सड़कों पर छोड़े गए मवेशी न केवल दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, बल्कि गाँव-शहर की स्वच्छता और सौंदर्य को भी प्रभावित करते हैं।
अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान
निरीक्षण और कार्रवाई के दौरान एसडीएम और जनपद पंचायत तखतपुर के सीईओ स्वयं टीम के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।