Chhattisgarh

प्यार की मंज़िल मौत – डेम से कूदा जोड़ा, युवती बह गई, युवक टापू में फंसा.. बताया सुसाइड का कारण

कोरबा…. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया। एक युवक और युवती ने राताखार एनीकट डेम से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। तेज धार में बहकर युवक तो किसी तरह टापू पर फंस गया, लेकिन युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ने करीब 25 फीट ऊंचाई से छलांग लगाई। युवक की पहचान राहुल नामदेव (निवासी काशी नगर) के रूप में हुई है, जबकि युवती का नाम शीलू त्रिपाठी बताया गया है। घटना के वक्त राहुल टापू में फंस गया और शीलू तेज बहाव में बह गई।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और 112 की टीम ने जोखिम उठाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान जवान चंद्रकांत गुप्ता तेज धार में फंसकर बहने ही वाला था।, लेकिन साथी पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए ट्यूब फेंककर उनकी जान बचाई। करीब पांच घंटे चले कठिन अभियान के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

राहुल ने बताया कि वह और शीलू लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। और शादी करना चाहते थे। राहुल के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।लेकिन शीलू के परिजन लगातार विरोध कर रहे थे। इसी दबाव में दोनों ने यह खतरनाक कदम उठाया।

फिलहाल गोताखोरों और पुलिस की संयुक्त टीम शीलू की तलाश कर रही है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत और हैरानी में डाल दिया है।

Back to top button
close