Bilaspur
हाइवे के लुटेरे गिरफ्तार….पुलिस ने बरामद किया चोरी का टैंकर और डीजल…पूछताछ में आरोपियों ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
देखता रह गया ड्रायवर...लुटेरों ने सरेआम तोड़ा लॉक..पार कर दिया डीजल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—- राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से चोरी का टैंकर समेत डीजल भी बरामद किया है। पकडे गए दोनो आरोपी जोगीपुर रहंगी चकरभाठा थाना के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार कोनी थाना निवासी अनुसार शेख कलीमुद्दीन रिपोर्ट ने दर्ज कराया कि 13 मई को डीजल टेंकर क्रमांक CG 04 PT 8504 रायपुर मंदिर हसौद से लोड कर अंबिकापुर जा रहा था । देर रात्रि गतौरी स्थित RV पेट्रोल पंप के सामने सफेद रंग के स्कार्पियो से कुछ लोग आये। गाड़ी का दरवाजा को बाहर से रस्सी में बांध दिया। इसके बाद आरिपयों ने सब्बल से गाड़ी की सर्विस टंकी का लॉक तोडा। करीब 350 लीटर डीजल ने चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस को विवेचना के दौरान 19 मई को जानकारी मिली कि पीकप टेंकर क्रमांक CG 04 PA 0314 में कोरबा की तरफ से चोरी कर डीजल लेकर कुछ लोग बिक्री करने के लिए आ रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हिर्री और कोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। घेराबंदी के बाद सफेंद रंग की महेन्द्रा पीकप टेंकर क्रमांक CG 04 PA 0314 को रोककर पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पिकअप चालक रमाकांत ने टेंकर में चोरी का डीजल होना बताया।
रमाकान्त ने कबूल किया कि 13 मई को गतौरी RV पेट्रोल पंप के सामने खडी गाडी से करीब 350 लीटर की चोरी किया है। पुलिस ने रमाकांत वर्मा और वीरेन्द्र ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। दोनो आरोपी जोगीपुर (रहंगी) चकरभाठा के रहने वाले है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 34(1)(ई) बीएनएस की धार 303(2),317(2) ,3(5)के तहत अपराध दर्ज किया। दोनो को लूट के अपराध में जेल दाखिल कराया है।