Big news

तखतपुर: खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर ने किया हमला

तखतपुर (दिलीप तोलानी)।खेत में पानी डालने जा रहे किसान के ऊपर शेर ने हमला कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया । शेर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारग्राम कठमुण्डा निवासी किसान शिवकुमार जायसवाल (47) पिता जनक जायसवाल राजू सिंह ठाकुर के प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी करता है।

आज सुबह करीब 6 बजे रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर गया हुआ था तभी अचानक से शेर की दहाड़ने की आवाज आई और पलट कर देखा तो शेर ने शिवकुमार जायसवाल के ऊपर हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

किसान को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान जंगली जानवर द्वारा घायल किया जाना बताया गया ।

Back to top button