गुड़ी गांव में महिलाओं के नशा मुक्ति अभियान को मिली सफलता: 155 लीटर अवैध शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार!

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को ग्राम गुड़ी में एक बड़ी कामयाबी मिली है।
जहां एक ओर गांव की महिलाएं संगठित होकर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं, वहीं सीपत पुलिस ने भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है।
महिलाओं का संकल्प, पुलिस का सहयोग
सीपत थाना क्षेत्र में गांव-गांव में नशा मुक्ति अभियान जोरों पर है। इसी कड़ी में, ग्राम गुड़ी की पंचायत ने पूरे गांव को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। गांव की महिलाएं प्रतिदिन रैली निकालकर इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं, जिन्हें सीपत पुलिस का लगातार सहयोग मिल रहा है।
सीपत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए सीपत पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में, 04 मई 2025 की रात को ग्राम गुड़ी में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली।
तत्काल कार्रवाई करते हुए, सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी ने अपनी टीम के साथ ग्राम गुड़ी में छापा मारा। इस दौरान, संजय कुमार लोनिया (पिता स्व. रामरतन लोनिया, उम्र 25 साल, निवासी लोनिया पारा, ग्राम गुड़ी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर) को 155 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹31,000 बताई जा रही है।
आरोपी संजय कुमार लोनिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के साथ प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे, आरक्षक लक्ष्मण चंद्र, प्रकाश जगत और दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।