Chhattisgarh
कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…300 लीटर से अधिक देशी मदिरा बरामद..आरोपी आंगन में छिपाकर कर रहे थे अवैध व्यापार
पुलिस कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार...भेजा गया जेल

बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर गोंदईया गांव से दो कोचियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियो से करीब 305 लीटर से अधिक देशी महुआ बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों अनिल ऊर्फ मोनू साहू और सत्यप्रकाश ऊर्फ ननका साहू है। दोनो आरोपी भरकापारा गोंदइया के निवासी हैं।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर गोंदइया गांव के भरकापारा में दो अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। 1 मई यानी गुरूवार को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धावा बोला।
टीम ने कार्रवाई के दौकान अनिल ऊर्फ मोनू साहू और सत्यप्रकाश ऊर्फ ननका साहू के आंगन से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त किया। करीब 305 लीटर शराब कब्जे में लेेने के बाद दोनो आरोपियों को आबकारी की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे