Madhya Pradesh

Ladli Behna Yojana 2025: लाड़ली बहना योजना..सितंबर में आएगी 28वीं किस्त, जल्द मिलेंगे 1250 रुपये, दिवाली के बाद बढ़ेगी राशि

सितंबर माह की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन बहनों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी बाकी है।

Ladli Behna Yojana 2025।भोपाल। मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य की मोहन सरकार जल्द ही लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी करने वाली है।

जानकारी के अनुसार, सितंबर माह की किस्त 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन बहनों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी बाकी है।

गौरतलब है कि 7 अगस्त को सरकार ने योजना की 27वीं किस्त के तहत 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 1,859 करोड़ रुपये भेजे थे।

इस दौरान महिलाओं को 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त भी मिले थे। इसके अलावा उज्जवला योजना के अंतर्गत 28 लाख से अधिक महिलाओं को 43.90 करोड़ रुपये का लाभ भी दिया गया था।

मोहन सरकार ने ऐलान किया है कि दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि 250 रुपये और बढ़ाई जाएगी।

इसके बाद हर बहन को हर महीने 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे। साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाए।

वर्तमान में इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं, जिससे उन्हें सालाना 15,000 रुपये का सीधा लाभ हो रहा है।

अब तक प्रदेश की लाड़ली बहनों को 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इसके अलावा अगस्त 2023 और अगस्त 2024 में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में दो बार अतिरिक्त 250 रुपये भी दिए गए थे।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी। शुरुआत में योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया था।

बाद में इसे रक्षाबंधन 2023 से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। अब बहनों को सितंबर की 28वीं किस्त का इंतजार है, जो जल्द ही उनके खातों में पहुंचने वाली है।

Back to top button