Kinetic new electric scooter- रेट्रो लुक में वापसी कर रहा है Kinetic! दिवाली तक लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola और Ather को देगा टक्कर
लूना बनाने वाली कंपनी काइनेटिक बहुत जल्द मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. खास बात ये है कि ये नया स्कूटर कई एडवांस सुविधाओं से लैस होगा. स्कूटर से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं.

Kinetic new electric scooter/Kinetic Green की चर्चित e-Luna की सफलता के बाद अब कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट पर फोकस कर रही है। इसी दिशा में एक बड़ी खबर सामने आई है—कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान पुणे की सड़कों पर देखा गया है।
खास बात यह है कि यह स्कूटर रेट्रो लुक में नजर आ रहा है और इसकी डिज़ाइन Kinetic Honda ZX की यादें ताजा कर रही है।
Kinetic new electric scooter/कंपनी ने हाल ही में इसका डिजाइन पेटेंट भी कराया है, जो Kinetic Honda ZX से काफी मेल खाता है।
टेस्टिंग में दिखे मॉडल में स्लिम फ्रंट एप्रन, छोटा विंडस्क्रीन, आयताकार एलईडी हेडलाइट, रेट्रो साइड मिरर और पारंपरिक नंबर प्लेट की जगह देखी गई है। हालांकि स्कूटर को पूरी तरह कवर किया गया था जिससे डिजाइन के बाकी पहलू अभी रहस्य बने हुए हैं।
एडवांस फीचर्स से लैस होगा नया Kinetic स्कूटर
भले ही इसका लुक विंटेज हो, लेकिन यह स्कूटर टेक्नोलॉजी के मामले में पूरी तरह मॉडर्न होगा। इसमें डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए कई फंक्शन कंट्रोल करने की सुविधा दी जाएगी। माना जा रहा है कि इसमें मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और छोटी बैटरी होगी, जिससे यह एक परफेक्ट फैमिली स्कूटर बन सकता है। इसके साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और तीन स्पोक एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे।
Ola, Ather और TVS को मिलेगी कड़ी चुनौती
Kinetic new electric scooter/Kinetic का यह नया स्कूटर सीधे तौर पर Ather Rizta, Hero Vida, Bajaj Chetak, Ola S1 और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपये हो सकती है। कंपनी इस स्कूटर को इस साल दिवाली के आसपास लॉन्च करने की योजना बना रही है।
जल्द आ सकता है eZulu और हाई-पावर स्कूटर भी
Kinetic Green की योजनाएं यहीं खत्म नहीं होतीं। कंपनी जल्द ही एक मिड-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर eZulu लॉन्च करने जा रही है और साथ ही 2026 तक एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में उतारने की तैयारी में है।