Chhattisgarh

Kanker news: शत-प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों का किया सम्मान

Kanker news: ‘‘मनुष्य के 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार होता है। प्राचीनकाल में गुरू-शिष्य परंपरा का यह अनिवार्य हिस्सा था। आज के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनमें संस्कार डालना और वैचारिक क्रांति लाना बहुत आवश्यक है।

शिक्षा से भविष्य संवरता है और श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है, इसलिए जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है।’’

उक्त बातें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उपदेश का स्मरण करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों से कहा कि तब तक रूको मत, जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो।

सांसद  नाग ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने कहा कि बाल मन और मस्तिष्क गीली मिट्टी की तरह होता है, जिसे जैसा चाहें वैसा आकार दे सकते हैं।

यह गुरूजनों पर निर्भर करता है कि शिक्षा के माध्यम से तरह ज्ञान और बुद्धि को अंकुरित करें। श्री नेताम ने कहा कि आज के दौर में शिक्षकों का दायित्व महती हो गया है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सभ्यता और सुसंस्कारित करना भी बेहद जरूरी हो गया है।

उन्हें व्यावहारिक ज्ञान, स्वास्थ्य, स्वच्छता और योग शिक्षा के बारे में भी शिक्षकों को जागरूक होने की बात कही।

इसके पहले, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से “हमर लक्ष्य“ अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप जिले में सत्र 2022-23 में 05 छात्र तथा 2023-24 में 09 छात्रों एवं 2024-25 में 07 छात्रों ने राज्य मेरिट में स्थान बनाया है। जिले का पासिंग पर्सेंटेज भी कक्षा 10वीं में 91.05 एवं कक्षा 12वीं से 90.69 रहा है। इसी तरह 2022-23 में जेईई के 75 छात्र क्वालीफाईड हुए एवं नीट में 82 छात्र क्वालीफाईड हुए हैं, जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 17 एनआईटी, आईआईटी एवं नीट के 03 छात्रों एमबीबीएस, नर्सिंग 09 छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिलाया गया है।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि 2023-24 में जेईई से 33 छात्र तथा नीट से 35 छात्र, 2024-25 में 29 छात्र जेईई में क्वालीफाईड हुए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में जहां 2023-24 में 526 छात्र एवं 2024-25 में 356 छात्र चयनित हुए हैं, वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में 58 छात्र कक्षा 6वीं हेतु चयनित हुए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में “नई दिशा“ कैरियर गाईडेंस पत्रिका का प्रकाशित कराई गई है ताकि प्रारंभ से ही बच्चों को कैरियर गाईडेंस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और श्री महेश जैन ने भी अपने विचार रखे।

नौनिहालों को वितरित किए गए शाला गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सहायक उपकरण और मैडल
इस दौरान सांसद श्री नाग, विधायक श्री नेताम सहित मंचस्थ अतिथियों के द्वारा शाला नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही बच्चों को शाला गणवेश और पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग भी निःशुल्क वितरित किए गए।

इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि किट, व्हील चेयर व अन्य सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इसके उपरांत कक्षा नवमीं की छात्राओं को सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना के तहत 24 छात्राओं को सायकिल वितरित की गई। साथ ही कैरियर गाइडेंस पत्रिका ‘‘नई दिशा’’ का वितरण किया गया।

इसी तरह विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 छात्राओं को प्रोत्साहन योजनांतर्गत 21-21 हजार रूपए के चेक अतिथियों के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदाय किए गए।

तदुपरांत सांसद एवं विधायक ने विद्यालय प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम के तहत‘ कटहल व नीम के पौधे लगाए कार्यक्रम के समापन उपरांत सभी अतिथियों ने न्यौता भोज के तहत एक साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया।

शत-प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों का किया सम्मान
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जिले के सभी सातों विकासखण्डों में बोर्ड कक्षाओं में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के संस्था प्रमुखों तथा विषय विशेषज्ञों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसी तरह नवसाक्षर अभियान उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सांसद श्री नाग ने शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने और कर्तव्यपूर्ण भाव से योगदान देते हुए साक्षर बनाने की शपथ उपस्थितजनों को दिलाई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण ने एक साथ शपथ ली।

Back to top button