Chhattisgarh

Jobs: दस्तावेज सत्यापन 12 व 13 जून को

Jobs।कवर्धा। व्यापमं ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा 2023 ली थी। परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज का सत्यापन 12 व 13 जून को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर / रूसा कार्यालय विज्ञान कॉलेज परिसर जीई रोड रायपुर में किया जाएगा।

Jobs।सत्यापन के संबंध में जानकारी विभागीय वेबसाइट highereducation.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

वहीं, 21 से 23 व 28 से 29 अप्रैल, 15 से 16 मई को दस्तावेज सत्यापन के लिए विभागीय वेबसाइट में दिए अनुक्रमांक के अनुपस्थित अभ्यर्थी को उक्त तारीख में उपस्थिति होकर दस्तावेज सत्यापन कराने फिर से अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

Back to top button