Sports

IPL 2025,CSK vs RSB: चेन्नई की बड़ी हार..कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच

आरसीबी के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इसे हार में बड़ी वजह माना है।

IPL 2025,CSK vs RSB:आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने इस रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें कप्तान रजत पाटीदार की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया। चेन्नई की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही फ्लॉप रही, जिससे उन्हें सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इस हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि खराब फील्डिंग की वजह से टीम को 20 रन अतिरिक्त देने पड़े, जिससे लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। चेन्नई के फील्डर्स ने रजत पाटीदार को तीन बार जीवनदान दिया, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए आरसीबी के कप्तान ने 51 रन की शानदार पारी खेली

गायकवाड़ ने पोस्ट-मैच इंटरव्यू में कहा, “हमारे लिए 170 का लक्ष्य सही रहता, लेकिन 196 रन का पीछा करना मुश्किल हो गया। फील्डिंग में हमने कई गलतियां कीं, जिससे हमें भारी नुकसान हुआ।” उन्होंने स्वीकार किया कि कैच छोड़ना और गलत फील्डिंग ने टीम की हार में अहम भूमिका निभाई

बल्लेबाजी की बात करें तो सीएसके का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि राहुल त्रिपाठी, सैम करन और दीपक हुड्डा दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 41 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके।

सीएसके की उम्मीदें रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी से थीं, जिन्होंने पारी के अंत में कुछ बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जडेजा ने 25 रन, जबकि धोनी ने 30 रन की पारी खेली। इसके बावजूद चेन्नई की टीम 146 रन पर सिमट गई, जिससे उन्हें पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी

दूसरी ओर, आरसीबी के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही। चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी ने 17 साल बाद जीत दर्ज की, जिसे लेकर कप्तान रजत पाटीदार ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “चेपॉक में जीतना हमेशा खास होता है, क्योंकि यहां के फैंस अपनी टीम का जबरदस्त समर्थन करते हैं।”

Back to top button