Big news

IPL 2025: शुभमन गिल बनाम विराट कोहली – किसका प्रदर्शन है ज्यादा दमदार?

IPL 2025:  आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स मैदान पर अपने खेल का जलवा बिखेरेंगे, जिनमें भारतीय क्रिकेट के दो चमकते सितारे शुभमन गिल और विराट कोहली भी शामिल हैं।

इस सीजन में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालेंगे, जबकि विराट कोहली अपने चिर-परिचित अंदाज में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल की पहली 100 पारियों में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा है? आंकड़ों पर नजर डालें तो गिल ने कोहली को इस मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

शुभमन गिल ने अपनी पहली 100 आईपीएल पारियों में शानदार 3216 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है। गिल ने इस दौरान 4 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत 37.83 और स्ट्राइक रेट 135.69 का है, जो किसी भी शीर्ष बल्लेबाज के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।

दूसरी ओर, जब विराट कोहली की पहली 100 पारियों की बात करें, तो उन्होंने 2645 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन था और वे एक भी शतक नहीं लगा सके थे। इस दौरान कोहली का औसत 30.75 और स्ट्राइक रेट 123.59 था। वहीं, उन्होंने सिर्फ 16 अर्धशतक लगाए थे।

आईपीएल की पहली 100 पारियों में कोहली का प्रदर्शन

100 – पारी
2645 – रन
99 – उच्च स्कोर
30.75 – औसत
123.59 – स्ट्राइक रेट
16 – अर्द्धशतक

आईपीएल की पहली 100 पारियों में शुभमन गिल का प्रदर्शन

100 – पारी
3216 – रन
129 – उच्च स्कोर
37.83 – औसत
135.69 – स्ट्राइक रेट
4 – शतक
20 – अर्द्धशतक

शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे आने वाले सालों में विराट कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुरुआती 100 पारियों के आंकड़ों में ही गिल ने कोहली को रनों, शतकों, अर्धशतकों और स्ट्राइक रेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अगर वे इसी लय को बरकरार रखते हैं, तो आने वाले सीजन में वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं।

आईपीएल 2025 में दोनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। शुभमन गिल जहां गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी का दबाव झेलेंगे, वहीं विराट कोहली आरसीबी को पहली बार ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करेंगे। 

Back to top button