Sports

ipl 2025-CSK को बड़ा झटका: गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को मिली जगह, क्या बदलेगी टीम की किस्मत?

ipl 2025-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

इस मुश्किल घड़ी में टीम ने युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को स्क्वाड में शामिल कर गायकवाड़ की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान में उतारने का फैसला किया है। महज 17 साल की उम्र में आयुष को आईपीएल में खेलने का मौका मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष को इस मौके के लिए ट्रायल्स में परखा गया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के सलमान निजार और गुजरात के उर्विल पटेल को पीछे छोड़ते हुए सिलेक्शन हासिल किया।

आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और तब उनका बेस प्राइज सिर्फ ₹30 लाख था, लेकिन किस्मत ने अब उनके लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं।

आयुष का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में 7 मुकाबलों में 458 रन बनाकर दो शतक जड़ चुके हैं। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि वे लंबे समय तक टिकने और बड़े मैच में खुद को साबित करने का दमखम रखते हैं।

आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। नेट रन रेट भी -1.554 के साथ काफी खराब स्थिति में है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम को अब हर मैच जीतने की जरूरत है, और आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों से ही उम्मीद की जा रही है कि वे टीम में नई ऊर्जा भरेंगे।

Back to top button