IPL 2025, ayush mhatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने CSK के लिए IPL डेब्यू में रचा इतिहास, 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
MI vs CSK: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें सीएसके की तरफ से 17 साल के आयुष म्हात्रे को भी प्लेइंग11 में जगह मिली है।

IPL 2025, ayush mhatre:आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिली।
जहां एक तरफ मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, वहीं चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एक नया चेहरा शामिल हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा — 17 साल के आयुष म्हात्रे। घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने IPL डेब्यू में ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 15 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
IPL 2025, ayush mhatre:आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 278 दिन की उम्र में सीएसके के लिए पहला मुकाबला खेला और 2008 में 18 साल 139 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले अभिनव मुकुंद का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आयुष की एंट्री कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट हुई थी, और उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया।
इस मुकाबले में आयुष ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी की और अपनी स्किल्स से यह साबित कर दिया कि वह लंबे समय तक आईपीएल में टिकने का माद्दा रखते हैं। उनके तेजतर्रार 32 रन चेन्नई की पारी को गति देने में बेहद अहम साबित हुए।
IPL 2025, ayush mhatre:अगर उनके घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो आयुष म्हात्रे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों की 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन ठोके हैं, जिसमें दो शतक और एक फिफ्टी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी झटके हैं, जो उनकी ऑलराउंड क्षमताओं को दर्शाता है।