india

Indore Couple Missing Case: ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘फफक-फफक क्यों रोने लगी थी सोनम’

वहीं, विपिन रघुवंशी (राजा रघुवंशी के भाई) ने बातचीत के दौरान कहा कि सोनम को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं और ईमानदारी से कहूं तो हम सभी हैरान हैं क्योंकि हमने पहले कभी ऐसी खबर नहीं सुनी थी। इस कहानी में एक नया मोड़ आया है। अब तक हम सोनम की तलाश कर रहे थे और अब सोनम मिल गई है।

Indore Couple Missing Case।नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी के सरेंडर किए जाने के बाद गाजीपुर काशी ढाबा मालिक साहिल यादव ने रविवार-सोमवार देर रात की घटना का पूरा विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि जब परिवार से सोनम ने बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगी।

साहिल यादव ने बताया कि सोनम रघुवंशी रात करीब 1 बजे उनके ढाबे पर पैदल आई और फोन मांगकर अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई। साहिल ने उसे फोन दिया, जिसके बाद सोनम ने अपने भाई गोविंद से बात की और फफक-फफक कर रोने लगी। सोमवार को मीडिया से ढाबा मालिक ने कहा कि सोनम परिवार के साथ बातचीत के दौरान रोने लगी थी।

वह इस स्थिति में नहीं थी कि अपने परिवार से बात कर पाती। मैंने उससे पानी लाकर दिया और एक जगह पर आराम करने के लिए कहा। इसके बाद मैंने सोनम के परिवार से बात की और उसके बारे में पूरी जानकारी साझा की।

ढाबा मालिक के अनुसार, सोनम के परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, “इसके बाद मैंने पुलिस को सूचित किया, जिसके परिणामस्वरूप सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के आने से पहले सोनम ने बताया था कि हाल ही में मेरी शादी हुई थी, पति संग मेघालय हनीमून पर गई थी। इस दौरान बीच रास्ते में गहना चोरी के दौरान बदमाशों से बचाव के दौरान उसके पति को मार दिया गया। उन्हें नहीं पता है कि वह गाजीपुर कैसे आईं।”

वहीं, विपिन रघुवंशी (राजा रघुवंशी के भाई) ने बातचीत के दौरान कहा कि सोनम को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं और ईमानदारी से कहूं तो हम सभी हैरान हैं क्योंकि हमने पहले कभी ऐसी खबर नहीं सुनी थी। इस कहानी में एक नया मोड़ आया है। अब तक हम सोनम की तलाश कर रहे थे और अब सोनम मिल गई है।

हमें शक है कि इसमें कोई शामिल हो सकता है। मेघालय पुलिस के अनुसार तो सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। हम चाहते हैं कि अगर उसे मेघालय लाया जाता है और जांच होती है तो हमें भी बुलाया जाए। हम लोग भी सोनम से पूछना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

Back to top button