Big news

Champions Trophy के Final में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में Australia को दी चार व‍िकेट से मात 

Champions Trophy। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आस्‍ट्रेल‍िया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया।

टीम इंडिया के लिए एक बार फिर विराट कोहली संकटमोचक बने। उन्होंने 98 गेंद में शानदार 84 रन बनाए।हालांकि, दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में कोहली का एक और शतक देखने से दर्शक वंचित रह गए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई थी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही विराट शतक तक नहीं पहुंच पाए। लेकिन, उनकी 84 रनों की पारी ने टीम को फाइनल का ट‍िकट द‍िला दिया। विराट ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए।265 रनों का पीछा करने के लिए ओपनर के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे थे।

दोनों से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। दोनों ने शुरुआत के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। लेकिन, 30 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लगा। इसके बाद क्रीज पर रोहित के साथ पारी को संभालने के लिए रन मशीन विराट कोहली पहुंचे। रोहित और विराट के कंधों पर पूरा भार था।

रोहित अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन, 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्विप मारने के चक्कर में आउट हो गए। भारत का स्कोर अभी 43 रन ही था। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद विराट का साथ देने क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए।

अय्यर ने विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ढीली गेंदों का फायदा उठाया। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद पर 45 रनों की शानदार पारी खेली।

27वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जम्पा को कट मारने की कोशिश में श्रेयस अय्यर बोल्ड हो गए। अय्यर के आउट होने के बाद विराट के साथ पारी को संभालने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए। राहुल ने विराट के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की।

राहुल ने 34 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में तूफानी 28 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेलेगा। 5 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम भारत के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेगी।

Back to top button
close