india

independence-day 2025 pm modi announcement-79वें स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को मिला रोजगार का तोहफा… पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, पहली नौकरी पर मिलेगा ₹15,000

79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की घोषणा की. योजना के तहत युवाओं को पहली नौकरी के बाद 15,000 रुपये की सहायता मिलेगी.

independence-day 2025 pm modi announcement-79वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया। अपने संबोधन में उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के शुभारंभ की घोषणा की, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगी।

independence-day 2025 pm modi announcement-इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य युवाओं को पहली नौकरी में आर्थिक सहयोग देना और निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

सरकार ने पहले इस योजना को Employment Linked Incentive (ELI) नाम से शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ रखा गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल देश के युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उद्योगों में नई ऊर्जा और कौशल का संचार भी करेगी।

independence-day 2025 pm modi announcement-योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार सीधे ₹15,000 की वित्तीय सहायता देगी। वहीं, फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली कंपनियों को प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक का प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और लाभ का सीधा हस्तांतरण सुनिश्चित होगा।

independence-day 2025 pm modi announcement-इस योजना के लिए सरकार ने ₹99,446 करोड़ का बजट निर्धारित किया है और अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सेक्टर के साथ-साथ MSMEs को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

independence-day 2025 pm modi announcement-यह योजना मेक इन इंडिया को गति देगी, उद्योगों में नई तकनीक और कौशल को बढ़ावा देगी और युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से लेकर सोशल सिक्योरिटी (पेंशन, इंश्योरेंस) तक व्यापक लाभ प्रदान करेगी।

Back to top button