india

दहेज़ की आग में झुलसी ‘सरकारी’ शादी: टीचर पति ने पत्नी को रास्ते में छोड़ा, मांगी स्विफ्ट और लाखों!

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी एक अच्छे, खासकर सरकारी नौकरी वाले युवक से हो, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित और सुखमय रहे। लेकिन कभी-कभी यही ‘सरकारी टैग’ और दहेज की लालसा खुशियों को ग्रहण लगा देती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ एक असिस्टेंट महिला टीचर की जिंदगी उसके टीचर पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए नर्क बना दी।

शादी के मंडप से ही शुरू हुई मांगों की फेहरिस्तगाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक सहायक अध्यापिका की शादी साल 2023 में नोनहरा थाना क्षेत्र के प्रवीण पांडे से हुई थी, जो खुद भी एक सरकारी टीचर है। लड़की के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया। लेकिन विदाई के वक्त ही दूल्हे के पिता ने अपनी हैसियत का हवाला देते हुए कहा कि दहेज बहुत कम है, क्योंकि बेटा सरकारी अध्यापक है। उन्होंने तुरंत एक स्विफ्ट कार और अतिरिक्त नकदी की मांग रख दी।

समझौते के बाद भी नहीं थमा उत्पीड़न का दौर
जैसे-तैसे रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर बेटी की विदाई तो करा दी, लेकिन ससुराल पहुंचते ही उस पर स्विफ्ट गाड़ी और नकदी के लिए ताने कसे जाने लगे। जब युवती ने इस बारे में अपने पिता से बात करने से मना किया, तो ससुराल पक्ष ने उसके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।

कुछ दिन बाद वह अपने मायके लौटी और अपनी सहायक अध्यापिका की ड्यूटी करने लगी। इस दौरान उसके पति प्रवीण पांडे ने उस पर अपनी सैलरी से लोन लेकर गाड़ी खरीदने का दबाव बनाया, जिसे उसने साफ इनकार कर दिया।

पिता की बीमारी का बहाना, रास्ते में छोड़ा और दी धमकी
कुछ समय बाद जब युवती दोबारा अपने ससुराल गई, तो एक दिन पति ने कहा कि तुम्हारे पिता की तबीयत खराब है और वह उसे मायके छोड़ने के बहाने घर से ले गया। लेकिन रास्ते में ही उसे अकेला छोड़कर भाग गया और धमकी दी कि जब तक गाड़ी और नकदी नहीं मिलेगी, तब तक वह ससुराल नहीं आ सकती। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि अगर उसके पिता मांग पूरी नहीं कर सकते तो वह दूसरी शादी कर लेगा और साथ ही परिवार न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी दायर कर दिया। इसके बाद ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित करने, रास्ते में रोक-टोक करने और गाली-गलौज देने का सिलसिला जारी रहा।

ससुराल पहुंचकर फिर दोहराई मांगें, अब 7 पर FIR
हद तो तब हो गई जब 30 मार्च को दामाद कुछ अन्य लोगों के साथ अपने ससुराल पहुंचा। शुरुआती आवभगत के बाद वह फिर अपनी पुरानी मांगों – ढाई लाख रुपये और एक स्विफ्ट कार – पर अड़ गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ भुड़कुड़ा थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन शुरू में पुलिस ने इसे शादी-विवाह का मामला बताकर टालमटोल की। जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस ने आखिरकार विवाहिता की शिकायत पर उसके पति प्रवीण पांडे समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा। यह घटना समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुप्रथा और ‘सरकारी नौकरी’ के नाम पर होने वाले शोषण को उजागर करती है।

Back to top button