SONAM RAGHUVANSHI-शिलांग हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा: सोनम के बैग से मिले दो मंगलसूत्र, मंशा पर उठे सवाल

SONAM RAGHUVANSHI-शिलांग हनीमून मर्डर केस में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब रतलाम से सोनम का गहनों से भरा बैग बरामद किया गया। यह वही केस है जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी और जांच में जुटी शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम लगातार नए सुरागों को खंगाल रही है।
अब SONAM RAGHUVANSHI के गहनों के साथ-साथ लैपटॉप और पेनड्राइव भी बरामद किए गए हैं, जिससे जांच को नया मोड़ मिल सकता है।
रतलाम स्थित शिलोम जेम्स के ससुराल से पुलिस को यह बैग बरामद हुआ, जिसमें दो मंगलसूत्र पाए गए हैं। इस अहम खुलासे के बाद सोनम की मंशा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
सवाल यह उठ रहा है कि यदि एक मंगलसूत्र उसके पति राजा रघुवंशी की निशानी था, तो दूसरा मंगलसूत्र किसका है? क्या यह हत्या की साजिश के पीछे कोई और चेहरा उजागर करेगा?
इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को बुलाया गया, जिन्होंने शादी में 15-16 लाख रुपये के गहनों की बात स्वीकार की और गहनों की तस्वीरें पुलिस को सौंपी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अब तक उन्हें बरामद जेवर नहीं दिखाए हैं।
इस केस को सुलझाने में शिलांग पुलिस की एसआईटी की कार्यप्रणाली की सराहना भी हो रही है।