Bilaspur

266 की जगह 1000 में यूरिया.. कांग्रेसियों ने मचाया बवाल.. प्रशासन के खिलाफ बोला हल्ला

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)…बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी और समय पर किसानों को खाद न मिलने के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चांदनी चौक में धरना देकर रैली निकाली गई, जो एसडीएम कार्यालय तक पहुँची, जहाँ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रशासन को किसानों की समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.पी. सिंहदेव ने कहा कि किसानों को सहकारी समितियों से 266 रुपए में मिलने वाला यूरिया खुले बाजार में 1000 रुपए तक बेचा जा रहा है। खरीफ फसल की बुवाई और देखभाल के लिए खाद पर निर्भर किसानों को समय पर पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल रही है। मजबूरी में किसान महंगे दामों पर कालाबाजारी से खाद खरीदने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही खाद की उचित व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन और तेज़ होगा।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि प्रशासन को पहले से खाद की मांग से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों की दुर्दशा ने उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जरूरतों की अनदेखी की जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि डीएपी खाद की भारी कमी से किसानों को पहले ही परेशानी झेलनी पड़ी थी। उस समय किसानों ने बाजार से 1 से 3 हजार रुपए खर्च कर खाद खरीदी। अब यूरिया की आवश्यकता के समय सोसाइटियों में स्टॉक नहीं है और किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं। साथ ही, वन भूमि पर पट्टाधारी किसानों के फसल खेतों की गिरदावरी नहीं होने से उन्हें बिचौलियों के माध्यम से कम दाम पर फसल बेचने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है।

धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई। ज्ञापन में किसानों की खाद उपलब्धता, गिरदावरी की प्रक्रिया में सुधार और कालाबाजारी पर रोक लगाने की माँग की गई है।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मधु गुप्ता, रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह, अजय सोनी, प्रतीक सिंह, ज्ञान्ति गुप्ता, रूपवंती जायसवाल, गीता केरकट्टा, अशोक जायसवाल, कौशल जैसवाल, व्यास मुनि यादव, प्रमोद गोस्वामी, नीरज गुप्ता, विकास दुबे सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन खाद की आपूर्ति और गिरदावरी में सुधार सुनिश्चित नहीं करता।

Back to top button
close