एक दिन में 3 बड़ी गिरफ्तारियां: दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस का शिकंजा.. हत्थे चढा फरार आरोपी

बिलासपुर… पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: तीन थानों की टीम ने अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और नाबालिग शोषण के आरोपियों को दबोचा। सभी आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है।
बिलासपुर पुलिस ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए जिले के चकरभाठा, कोटा और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों में दर्ज तीन गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इन टीमों ने कम समय में तफ्तीश पूरी करते हुए आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया।
चकरभाठा: पीड़िता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
चकरभाठा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी नारू उर्फ संजय वालेचा (23 वर्ष) निवासी बोदरी, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पीड़िता ने 5 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ बलात्कार हुआ। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोटा: दुष्कर्म कर महाराष्ट्र भागा आरोपी दबोचा
कोटा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार ओग्रेस पोर्ते उर्फ राहुल पोर्ते, निवासी पीपरपारा, छेरकाबांधा को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लाया।
24 अगस्त को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी के महाराष्ट्र में छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और उसे अभिरक्षा में लेकर बिलासपुर लाया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली: छेड़छाड़ व धमकी का आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा (21 वर्ष) निवासी गांधी चौक, फजलबाड़ा को दबोचा। 29 अगस्त को दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसे धमकी देकर पीछा करता है। कार्रवाई में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया। आरोपी को POCSO एक्ट, BNS की धाराओं और आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया।