Chhattisgarhbureaucrats

IAS Transfer: अविनाश चम्पावत होंगे GAD सेक्रेट्री.. दस IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी

Ias transfer।राज्य शासन ने मंगलवार को दस आईएएस अफसरों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।रीना बाबा साहेब कंगाले,भा.प्र.से. (2003) सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उनके वर्तमानकर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवंपुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।

अविनाश चम्पावत, भा.प्र.से. (2003), सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग तथा अति प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुये सचिव, जनशिकायतनिवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।

रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2012), संचालक, कोष एवं लेखा तथा अति प्रभार संचालक, पेंशन, पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।श्री रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम – 12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

प्रभात मलिक, भा.प्र.से. (2015), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशनसोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अति प्रभार संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग,संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचालक, उद्योग एवं नोडलअधिकारी, प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना को केवल संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016), आयुक्त, जनसंपर्क तथा अति प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ करते हुये आयुक्त, जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।

Back to top button
close