india

पत्नी के भागने पर पति की बल्ले बल्ले…पीड़ित पति ने बताया…जान बची लाखों पाए

सिद्धार्थनगर…उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो न केवल रिश्तों की जटिलता को उजागर करता है, बल्कि सामाजिक ढांचे को भी सवालों के घेरे में खड़ा करता है। जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय महिला, जो चार बच्चों की मां है, अपनी उम्र से 15 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई और अब कोर्ट मैरिज करके उसी के साथ रह रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का पति रामचरन प्रजापति, इस घटनाक्रम से न सिर्फ नाराज़ नहीं है, बल्कि खुशी जाहिर कर रहा है। रामचरन का कहना है कि पत्नी के रहते उन्हें हर वक्त ज़हर देने या नुकसान पहुंचाने का डर बना रहता था, और अब वे खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित और मानसिक रूप से शांत महसूस कर रहे हैं।

चार बच्चों की मां का  चार साल से प्रेम संबंध

महिला, जिसका नाम जानकी देवी बताया जा रहा है, की शादी 28 साल पहले रामचरन से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं — एक बेटी (18 वर्ष), और तीन बेटे (16, 12 और 8 वर्ष के)। जानकारी के मुताबिक, जानकी देवी का चार सालों से एक 24 वर्षीय युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसे अब उसने जीवनसाथी बना लिया है।

रामचरन मुंबई में टाइल्स लगाने का काम करता था। वहीं उसे पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली। जब वह गांव लौटा, तब घर में झगड़े बढ़ने लगे। जानकी पहले भी एक बार प्रेमी के साथ चली गई थी लेकिन बाद में लौट आई थी। इस बार उसने फिर साथ छोड़ दिया और थाने में समझौते के बाद प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया

समझौता: बच्चों की जिम्मेदारी पिता के पास

रामचरन ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों में सहमति बनी। समझौते के अनुसार जानकी अब अपने प्रेमी के साथ रहेगी, जबकि चारों बच्चे पिता के पास रहेंगे। जानकी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब वह अपने बच्चों के पास लौटना नहीं चाहती और उसे उनकी याद भी नहीं आती।

रामचरन ने मीडिया से बातचीत में कहा,”अब मुझे डर नहीं लगता कि कोई कुछ मिलाकर खिला देगा या मार डालेगा। मैं अब शांत हूं।”

Back to top button
close