देह व्यापार में लिप्त पति-पत्नी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Cg news।कबीरधाम पुलिस ने समाज में पनप रही अनैतिक गतिविधियों पर एक बार फिर से करारा प्रहार किया है।
सहसपुर लोहारा पुलिस ने ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए, इसमें संलिप्त एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पंकज पटेल ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को ग्राम लाखाटोला में देह व्यापार की अवैध गतिविधियों के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने गहन निगरानी रखी और जांच पड़ताल की।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ग्राम लाखाटोला निवासी 40 वर्षीय ईतवारी खुटेल और उनकी पत्नी, 40 वर्षीय ज्योति खुटेल, देह व्यापार जैसी गंभीर गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
दंपति के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें एसडीएम न्यायालय लोहारा में पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
वारंट के आधार पर ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा और ज्योति खुटेल को महिला जेल दुर्ग भेज दिया गया है।